मध्यप्रदेश के रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APS University) के उप कुलसचिव को कर्मचारियों ने आपत्तिजनक रूप से विदाई दी. कर्मचारियों ने उप कुलसचिव को जूतों की माला पहनाकर आक्रोश निकाला. इनको लेकर कर्मचारी काफी नाखुश थे, इसलिए बेइज्जत कर अपनी भड़ास निकली. अब इस पूरे मामले की जांच बैठाई गई है.
मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए उप कुलसचिव लाल साहब सिंह को कर्मचारियों के आक्रोश का सामना पड़ा. विदाई समारोह में शामिल होने आए लाल साहब को कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बुद्धसेन पटेल ने जूतों की माला पहनने की कोशिश की, जिसे लाल साहब ने हाथ में पकड़ लिया और अपमानित होने के बाद चुपचाप विश्वविद्यालय से चले गए. इस बीच, कर्मचारियों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
कर्मचारी नेता बुद्धसेन पटेल का कहना है कि लाल साहब ने विश्वविद्यालय में 35 वर्षो तक सेवाएं दीं, लेकिन इन्होंने इनके हित में कोई कार्य नहीं किया. इससे आक्रोश था. इनकी विदाई के लिए कर्मचारियों ने जूतों का कलेक्शन किया था.
कर्मचारी काफी नाखुश थे
प्रशासनिक भवन के पास हुए इस आपत्तिजनक विदाई को देखकर मौजूद लोग भी हतप्रभ रह गए. कार्यक्रम में मौजूद कुलपति ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप किया. कर्मचारी कई सालों से विभिन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. लाल साहब के कार्य को लेकर कर्मचारी काफी नाखुश थे और इसी वजह से उप कुलसचिव को जूतों की माला पहनाकर विरोध जताया है. अब इस पूरे मामले की जांच बैठाई गई है. कुलपति डॉ. राजकुमार आचार्य की दलील है कि कर्मचारियों में व्याप्त रोष को समझने का प्रयास किया जाएगा.
जूता कांड ने 80 के दशक की याद दिलाई
अवधेश सिंह विश्वविद्यालय रीवा में हुए जूता कांड ने 80 के दशक की याद दिला दी. जब ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज रीवा के छात्र जूता कांड को लेकर सुर्खियों आए थे. छात्रों ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के ऊपर जूते फेंक कर विरोध जताया था.