मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई 15 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना कोलारस थाना क्षेत्र के गोरीटीला हीरापुर गांव के पास की है. यहां मजदूरों से भरी पिकअप रात करीब दो बजे अनियंत्रित होकर सिंध नदी में गिर गई.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक वैन में सवार सभी मजदूर पश्विम बंगाल के थे और उन सभी को शिवपुरी जिले के वीरा गांव में एक पुल निर्माण कार्य के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोलारस थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक ने ड्राइविंग के दौरान नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि सभी मजदूर सोमवार रात को ट्रेन से झांसी पहुंचे थे जिसके बाद वे सभी बस से शिवपुरी के पडोरा गांव पहुंचे और और फिर वहां से पुल निर्माण स्थल पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
तीन मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में से तीन लोगों की पहचान हामिद मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मुजारक निवासी सिरसी, खहुल आमीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सिरसी और हाकिम पुत्र मुस्तफा निवासी चाकुलिया पश्चिम बंगाल के रूप में की गई है. एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
बिहार के सुपौल में सड़क हादसा
वहीं, बिहार के सुपौल में हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 40 बस यात्री घायल हो गए हैं इनमे से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें डीएमसीएच में रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज नरपतगंज के अस्पताल में किया जा रहा है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी बस सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही थी, लेकिन हाईवे पर बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई और हादसे में 40 बस यात्री हो गए. दरअसल हाईवे पर मरम्मत कार्य हो रहा था जिसकी वजह से दोनों तरफ के ट्रैफिक को एक ही लेन में डायवर्ट किया गया था.