मध्यप्रदेश के शहडोल में कुंवारी बेटी के गर्भवती होने पर परिवार के 4 सदस्यों के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार देर रात की है.
शहडोल में रहने वाले जबर सिंह ने अपनी पत्नी प्रेम बाई और अपने 14 साल के बेटे और 19 साल की बेटी समेत सुसाइड किया. जबर सिंह ने अपने परिवार के सदस्यों को एक ही रस्सी में बांधकर जलाशय में छलांग लगा दी. पुलिस ने बताया कि जबर सिंह की बेटी से एक युवक ने शादी का वादा किया था, जिससे बाद में वो मुकर गया.
युवती के परिवार ने आरोपी भीम सिंह के परिवार से मिलने की कई बार कोशिश की, लेकिन भीम सिंह हर बार जिम्मेदारी लेने या शादी करने से बचता रहा. पुलिस ने बताया कि बाद में परेशान होकर जबर सिंह ने परिवार समेत सुसाइड कर लिया.
पुलिस ने बताया कि युवती को धोखा देने के मामले में आरोपी भीम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.