scorecardresearch
 

मैं मध्य प्रदेश में सीएम फेस का दावेदार नहीं: दिग्व‍िजय सिंह

दिग्व‍िजय सिंह ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह तय करेगा कि अगले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्व‍िजय सिंह ने कहा है कि वे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए दावेदार नहीं हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं.

हालांकि दिग्व‍िजय सिंह ने यह भी कहा कि, 'पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह तय करेगा कि अगले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा.' गौरतलब है कि इसके पहले एमपी के दिग्गज कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने कहा था कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किए जाने के समर्थक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल लोकसभा में कांग्रेस के चीफ ह्विप हैं.

दशहरे के अवसर पर छह महीने की 'नर्मदा परिक्रमा' धार्मिक यात्रा पर निकलने से पहले दिग्व‍िजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही. 70 साल के दिग्विजय सिंह नरसिंहपुर जिले से शुरू होकर नर्मदा के किनारे करीब 3300 किमी की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा पूरी तरह से धार्मिक और आध्यात्मिक है और इसमें कोई राजनीति देखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार के 'नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा ' के बारे में उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री चौहान ने नमामि देवी के प्रचार पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह दावा किया गया कि सरकार नर्मदा कि किनारे 6 करोड़ पौधे लगाएगी. मैं इसे गिनने नहीं जा रहा.' सिंह अपनी इस यात्रा में राज्य की करीब 110 विधानसभा क्षेत्रों और गुजरात के 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे.'

Advertisement
Advertisement