जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र में मौजूद चर्च परिसर में तोड़फोड़ की गई. यहां रहने वाले लोगों ने एक हिन्दूवादी संगठन के सदस्यों पर आरोप लगाया है कि 20 मार्च को संगठन के लोगों ने चर्च के पास मौजूद मकानों के दरवाजे और कारों में गमले फेंककर जमकर तोडफोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सूत्रों के अनुसार, हिंदूवादी संगठन के कुछ सदस्यों को सूचना मिली कि चर्च में बाहर से आए कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन हो रहा है. खबर मिलते ही कार्यकर्ता वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे. वहां रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन कार्यकर्ताओं का उपद्रव देख घर के अंदर चले गए. पुलिस ने जब भीड़ को तितर बितर किया और मामला शांत हुआ तो लोग घर से बाहर निकले और घटना का विरोध किया
गौरतलब है कि हाल ही में नवी मुंबई में चर्च पर हमला हुआ है. इससे पहले हिसार और दिल्ली में भी चर्च में हमले और तोड़फोड़ की वारदात हो चुकी है.