scorecardresearch
 

शिवराज मंत्रिमंडल का गठन शनिवार को

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का गठन शनिवार को साढ़े तीन बजे दोपहर को लिया जायेगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रिमंडल छोटा रखा जा रहा है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का गठन शनिवार को साढ़े तीन बजे दोपहर को लिया जायेगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रिमंडल छोटा रखा जा रहा है. चुनाव में एमएलए के परफॉरमेंस के बाद फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया जयेगा. शिवराज ने कहा अभी मंत्रिमंडल छोटा होगा और साफ छवि को लोगों को लिया जायेगा. गौरतलब है शिवराज ने शपथ पिछले शनिवार को जम्बूरी मैदान में ली थी जिसमे मोदी, आडवाणी समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद थे.

दरअसल इस बार बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और 165 विधायक जीत कर आए हैं. इस बार चार सांसद समेत कई ऐसे दिग्गज नेता भी जीत कर आए है जो पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं.

शिवराज सिंह ने कहा, 'आज राज्यपाल महोदय से भेंट की. अब कल मंत्रिमंडल का गठन करना है. साढ़े तीन बजे दोपहर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न होगा. मंत्रिमंडल का स्वरूप अपेक्षाकृत छोटा होगा बाद में फिर एक और विस्तार होगा. यह विस्तार लोकसभा चुनावों के बाद होगा.

Advertisement
Advertisement