मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक आयुध कारखाने (ऑर्डनेंस फैक्टरी) में रविवार को बम में बारूद भरने के दौरान दुर्घटनावश हुए विस्फोट में चार कामगार घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को आयुध कारखाने की इमारत संख्या 140 में बम में बारूद भरने का काम चल रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इमारत की छत, दरवाजे और खिड़कियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
खमरिया थाना प्रभारी आर. सी. तिवारी ने बताया कि विस्फोट में घायल एक कर्मचारी की हालत गंभीर है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन घायलों का इलाज आयुध कारखाने के अस्पताल में चल रहा है.