जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के दौरान एक युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. प्रतीक साहू नाम का ये युवक मुख्यमंत्री से प्रॉपर्टी कारोबारी चीनू तिवारी की शिकायत करने आया था. पीड़ित युवक के मुताबिक चीनू तिवारी और उसके बीच लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा है. पिछले कई दिनों से चीनू कुछ लोगों के साथ उस पर मकान खाली करने का दवाब बना रहा था.
इस मामले की शिकायत करने साहू परिवार जब थाने गया जो पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. परिजनों का कहना है कि आरोपी चीनू पनागर विधायक इंदू तिवारी का रिश्तेदार है. जब हर जगह से निराशा हाथ लगी तो मजबूरन प्रतीक साहू ने सीएम के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की.
खुद को आग लगाने वाला युवक भाजपा महिला मोर्चा मिलौनीगंज मंडल की अध्यक्ष कविता साहू का पुत्र बताया जा रहा और मकान संबंधी विवाद के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की है. पुलिस द्वारा मामले को जांच में लिया गया है.