भोपाल में एक मासूम की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. सबसे ज्यादा अफसोसनाक बात तो यह है कि बच्चे की मौत मां-बाप की लापरवाही से हुई.
दरअसल, दंपति ने अपने बच्चे को कार में ही सोता छोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक, बंद कार में ही दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई. हद तो तब हो गई, जब मां-बाप ने इस संगीन मामले को छुपाने के लिए आनन-फानन में बच्चे को दफना दिया.
बहरहाल, पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.