scorecardresearch
 

अचानक खराब हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विमान, बाल-बाल बचीं

राज्यपाल के एडीसी आईपीएस विकास कुमार सहवाल ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन सोमवार को ढाई बजे कुंभ जाने के लिए सरकारी विमान स्टेट हैंगर पर पहुंचीं. यहां जैसे ही वो प्लेन में बैठीं तभी प्लेन का इंजन जाम हो गया. इस कारण प्लेन उड़ान नहीं भर पाया.

Advertisement
X
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं. राज्यपाल कुंभ जाने के लिए सरकारी विमान स्टेट हैंगर पर विमान में बैठीं तभी टेक ऑफ लेते वक्त उसका इंजन जाम हो गया. इसके बाद तत्काल विमान को रोक दिया गया. गनीमत रही कि प्लेन ने उड़ान नहीं भरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

बताया जा रहा है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रही थीं. लेकिन विमान खराब होने से उन्हें जाना कैंसिल करना पड़ा.

इस बारे में राज्यपाल के एडीसी आईपीएस विकास कुमार सहवाल ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन सोमवार को ढाई बजे कुंभ जाने के लिए सरकारी विमान स्टेट हैंगर पर पहुंचीं. यहां जैसे ही वो प्लेन में बैठीं तभी प्लेन का इंजन जाम हो गया. इस कारण प्लेन उड़ान नहीं भर पाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शहर की लड़कियां फिगर खराब होने के डर से बच्चों को नहीं पिलाती हैं दूध: आनंदी बेन

कार्यक्रम किया कैंसिल...

आनंदी बेन ने प्लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद कुंभ में जाना कैंसिल कर दिया. बताया जा रहा है कि कुंभ में उनका ख़ास कार्यक्रम था. हालांकि, अब तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: जब आनंदीबेन बोलीं- आप जानते हैं न, मोदी जी ने शादी नहीं की

माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान में लेने वाली थीं हिस्सा...

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को दोपहर तीन बजे विमान से भोपाल से बमरौली एयरपोर्ट जाने वाली थीं. उन्हें कुंभ मेला क्षेत्र स्थित त्रिवेणी संकुल जाना था. यहां वो माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम स्नान के बाद हनुमान मंदिर, अक्षयवट व सरस्वती कूप के दर्शन करने वाली थी, लेकिन उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया.

Advertisement
Advertisement