scorecardresearch
 

Netflix विवाद के बाद शिवराज सरकार सख्त, धार्मिक स्थलों में शूटिंग की होगी रिकॉर्डिंग

मध्य प्रदेश में नेटफ्लिक्स विवाद के बाद शिवराज सरकार शूटिंग को लेकर सख्त हो गई है. सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में जहां भी शूटिंग की जाएगी वहां नजर रखी जाएगी.

Advertisement
X
अधिकारियों के साथ बैठक करते नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
अधिकारियों के साथ बैठक करते नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धार्मिक स्थलों पर शूटिंग की होगी निगरानी
  • आपत्तिजनक दृश्य नहीं फिल्माए जा सकेंगे
  • निर्माता, निर्देशक पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में नेटफ्लिक्स विवाद के बाद शिवराज सरकार शूटिंग को लेकर सख्त हो गई है. सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में जहां भी शूटिंग की जाएगी वहां नजर रखी जाएगी. इतना ही नहीं सरकार ने ये भी कहा है कि शूटिंग की अलग से वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी.  

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर होने वाली शूटिंग की रिकॉर्डिंग की जाएगी. अब वहां आपत्तिजनक दृश्य नहीं फिल्माए जा सकेंगे. इस बाबत सरकार ने अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए हैं.

देखें आजतक LIVE TV

साथ ही कहा कि यदि धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक शूटिंग होती है तो निर्माता, निर्देशक पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'A Suitable Boy' को लेकर मध्य प्रदेश में काफी विवाद हुआ था.

दरअसल, इस सीरीज में फिल्माए गए एक किसिंग सीन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ना केवल नाराजगी जाहिर की थी बल्कि रीवा में नेटफ्लिक्स प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. दरअसल, वेब सीरीज में किसिंग सीन के पीछे चल रहे भजन को लेकर आपत्ति जताई गई है. मध्य प्रदेश सरकार मामले में जांच की बात कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement