देश को हिला देने वाले व्यापम घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी. सीबीआई ने पूरे मामले की तहकीकात के लिए कुल 40 सदस्यीय टीम गठित की है. यह टीम व्यापम से जुड़े हर मामले के पड़ताल करेगी.
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम मामले की जांच के लिए 13 जुलाई यानी सोमवार को भोपाल पहुंचेगी. सीबीआई पहले एसटीएफ से केस अपने हाथ में लेगी और फिर जांच शुरू करेगी. घोटाले से जुड़े कई गवाहों और आरोपियों की संदिग्ध मौत के बाद सीबीआई के लिए यह केस सुलझाना आसान नहीं होगा.
आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार पर मामले की जांच सीबीआई से कराने का दबाव बढ़ गया था, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल मामला सीबीआई को सौंप दिया और इससे जुड़े हर पहलू की जांच करने का आदेश दिया.
एमपी बीजेपी अध्यक्ष को व्यापम घोटाले पर अफसोस नहीं
जहां एक ओर व्यापम घोटाले की गूंज से देश भर में मध्य प्रदेश सरकार की बदनामी हो रही है, वहीं प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष नन्द कुमार चौहान को इस घोटाले का कोई अफसोस नहीं है. चौहान ने कहा कि उनकी सरकार ने घोटाले की जांच करवाई है और जांच का आदेश भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया था.
उन्होंने कहा, 'ये शिवराज सिंह का दमखम था, उनकी भावनाएं थीं. प्रतिभाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए, व्यापम की जांच मुख्यमंत्री ने करवाई, उसमें थोड़ी बहुत अनियमितताएं सामने आईं तो उसके लिए एसटीएफ का गठन किया गया, फिर हाईकोर्ट के पास जांच चली गई, कांग्रेस की अकल लापता है.'