मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि शुक्रवार तड़के उसके साथ होटल के कमरे में छेड़छाड़ की गई.
एमपी नगर थाने के निरीक्षक बृजेश भार्गव ने बताया कि एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि गुरुवार रात सोने के लिए जाने से पहले उसने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. करीब तड़के 2 बजे होटल का एक कर्मी कमरे में आया और गलत इरादों से उसने उसे छुआ.
उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आई है और होटल में 16 अप्रैल से ठहरी हुई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार शाम अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
इनपुट भाषा से