scorecardresearch
 

महिला की जान बचाने के चक्कर में युवक का फिसला पैर, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा और फिर...

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आफताब ट्रेन और प्लेटफॉर्म में फंसने के बाद घायल हो गया और उसके शरीर से खून निकलने लगा. इसी बीच प्लेटफार्म पर ड्यूटी में तैनात जीआरपी के जवानों ने उसे देखा और उनके चिल्लाने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी.

Advertisement
X
ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा युवक
ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा युवक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हादसा, वीडियो वायरल
  • महिला को बचाने के चक्कर में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आया युवक

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला यात्री की जान बचाने के चक्कर में युवक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस युवक ने अपनी जान को जोखिम में डालकर महिला यात्रा की जान बचाई.

दरअसल ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर महिला को कोच में चढ़ाने के चक्कर में युवक का संतुलन बिगड़ गया. इससे युवक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस के एस-7 कोच में 26 साल के मोहम्मद आफताब सवार थे. इस कोच में कुछ महिलाएं भी बैठी हुईं थीं. इसमें से एक महिला बबीता का रिजर्वेशन एस-9 में था. ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर महिलाएं कोच बदलने लगीं, तभी ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली.

बबीता चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश करने लगी. इस दौरान मोहम्मद आफताब को लगा कहीं महिला गेट से नीचे ना गिर जाए इसलिए वह भी पीछे से चलती ट्रेन में चढ़ गया और महिला को धक्का देकर कोच के अंदर करने लगा. इस दौरान आफताब का संतुलन बिगड़ा और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच वाली जगह में फंस गया.  

Advertisement

ट्रेन रुकी तो आफताब को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. वो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और आगरा से उड़ीसा की यात्रा कर रहा था.

यात्री की जान बचाने पर जीआरपी की टीम को 2 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं घायल आपताब का जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement