scorecardresearch
 

मेरा एकमात्र लक्ष्य MP का विकास: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस समय उनका एकमात्र लक्ष्य इस राज्य का विकास करना है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस समय उनका एकमात्र लक्ष्य इस राज्य का विकास करना है.

एक समारोह के बाद यहां संवाददाताओं से चौहान ने कहा, ‘मैं मध्यप्रदेश में ही जिऊंगा और यहीं मरूंगा.’ उनसे पूछा गया था कि क्या लोकसभा आम चुनाव से पहले भाजपा में अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के नाम को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी है, उन्होंने कहा कि उनके लिए इस समय मध्यप्रदेश का विकास ही एकमात्र लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री ने इस सवाल का जवाब टाल दिया कि भाजपानीत राजग में प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का विरोध हो रहा है, तो क्या आपके नाम पर सहमति बन सकती है. उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश के विकास के लिए ही जिएंगे और इसके लिए ही मरेंगे.

Advertisement
Advertisement