मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा मंगलवार शाम को राजगढ़-ब्यावरा रोड पर हुआ, जब ब्यावरा की तरफ से राजगढ़ जा रही बस ने सवारियों से खचाखच भरे ऑटो को टक्कर मार दी. आमने-सामने हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि 12 लोगों की मौत हो गई. घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऑटो में फंस गए थे सभी शव
पुलिस के मुताबिक हादसा राजगढ़ से कुछ ही दूर हुआ. हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और बस भी टक्कर मारने के बाद पलट गई जिससे सवार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद सभी शव ऑटो में फंस गए थे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. हादसे में जिन स्कूली छात्राओं की मौत हुई है, वो रोजाना इसी तरह ऑटो से स्कूल आती-जाती थीं.
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मरने वालों में से ज्यादातर एक ही गांव हिरणखेड़ा के थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
परिवहन मंत्री ने दिए जांच के आदेश, आरटीओ निलंबित
हादसे के बाद परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट अपर परिवहन आयुक्त 24 घंटे में परिवहन मंत्री को सौंपेंगे. इसके साथ ही सख्त रुख अपनाते हुए परिवहन मंत्री ने जिला परिवहन अधिकारी केपी अग्निहोत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि बस मालिक के खिलाफ एफआईआर होगी.