घपलों और घोटालों के कारण चर्चाओं में आए व्यापम कार्यालय के खराब फर्नीचर की मरम्मत के दौरान एक टेबल की दराज से नोटों की गड्डियां और लेन देन से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. 11 लाख 90 हजार रुपये की नगद राशि के अलावा दराज से एक चेक भी मिला है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एक मिस्त्री लकड़ी की टेबल को ठीक कर रहा था, तभी उसने देखा की दराज के अंदर कुछ रुपयों की गड्डियां रखी हैं. उसने तुरंत इसकी जानकारी वहां मौजूद कर्मचारी को दी. व्यापम के जनसंपर्क अधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फर्नीचर की मरम्मत के दौरान एक टेबल की दराज में कागजात और पॉलीथिन में नगद राशि पाई गई है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है.
दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि 75 हजार का यह चेक नितिन महेन्द्र नाम के शख्स का था. नितिन व्यापम का चीफ एनालिस्ट था और अब जेल में है. व्यापम के दफ्तर से मिले कैश के बाद कांग्रेस नेताओं ने एसटीएफ जांच पर फिर से सवाल उठाए हैं.