मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले की उथल-पुथल के बीच शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अपनी कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट से गृह मंत्री बाबूलाल गौर बाहर किए जा सकते हैं.
विवादित बयानों के लिए मशहूर हैं गौर
राज्य में मुख्यमंत्री रह चुके गौर अपने विवादित बयानों के लिए बार-बार चर्चा में रहते हैं और उनके इन बयानों के चलते कई बार शिवराज सरकार की किरकिरी हो चुकी है. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कैबिनेट में फेरबदल कब तक होगा.
PM से मिले शिवराज
वैसे, शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री चौहान 7, रेसकोर्स जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले. हालांकि यह बैठक नीति आयोग की एक कमेटी को लेकर थी, लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों के बीच मध्य प्रदेश में कैबिनेट में संभावित फेरबदल पर भी चर्चा हुई.