पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ हुई घटनाओं के बाद अब झारखंड की राजधानी रांची में भी ऐसी ही परिस्थितियां बनती दिख रही हैं. रांची पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में छापेमारी की है. इसकी वजह ईडी अधिकारियों पर पेयजल विभाग के अनुबंधित कर्मचारी संतोष से पूछताछ के दौरान मारपीट करने का आरोप है. इस आरोप के चलते दर्ज एफआईआर की जांच में पुलिस की टीम ने ईडी दफ्तर का दौरा किया है. घटनास्थल पर गहमागहमी बढ़ने पर अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं.