Ranchi के नौ वर्षीय shaurya को hunter syndrome नाम की खतरनाक disease है. इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं है और ना ही कोई research अपने देश में हो रही है. इस disease के इलाज़ के लिए करोड़ों का खर्च करना पड़ता है. America की एक दवा shaurya की सांसें थामे हुए है. अमेरिकी दवा का प्रति वर्ष 2 crore का खर्च होता है.