रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. धुर्वा इलाके से पिछले 13 दिनों से लापता दो छोटे भाई-बहन अंश और अंशिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बच्चों के सुरक्षित घर लौटने की खबर से पूरे धुर्वा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. परिजनों ने पुलिस की तत्परता और कुशलता की प्रशंसा की है. पुलिस ने लगातार खोज और जांच के बाद मासूम बच्चों को सुरक्षित पाया जिससे परिवार में राहत की स्थिति बन गई है.