scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand News: ED की रडार पर झारखंड की IAS अफसर पूजा सिंघल, जानें पूरा मामला

Jharkhand News: ED की रडार पर झारखंड की IAS अफसर पूजा सिंघल, जानें पूरा मामला

रांची में आईएएस अफसर के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई. छापे में 19 करोड़ तक कैश बरामद किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी पर आरोप लगाया है लेकिन बीजेपी ने पूछा है कि क्या छिपा रहे हैं हेमंत सोरेन? एक IAS अफसर और इतनी अकूत संपत्ति का होना यकीन से परे है लेकिन ईडी ने दूध का दूध और पानी का पानी करने की तैयारी कर ली है. सवाल है कि आखिर IAS अधिकारी पूजा सिंघल का नाम इस छापेमारी से कैसे जुड़ा है और उन पर क्या आरोप लगे हैं. देखिए ये वीडियो.

ED raids on IAS officers' CA in Ranchi. Up to 19 crores of cash have been recovered in the raid. CM Hemant Soren has accused ED but BJP has asked what is Hemant Soren hiding? Being an IAS officer and having so much wealth is unbelievable. Watch this video for details.

Advertisement
Advertisement