झारखंड़ भीषण गर्मी और हीट वेव के चपेट में हैं. लगभग सभी जिलों में तापमान 40 से ज़्यादा है और लू के थपेड़े आम जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं. रांची में इस वक़्त रहने वाले सामान्य तापमान से पारा लगभग 5 डिग्री ज़्यादा यानी 41 डिग्री है. सबसे ज़्यादा पलामू में 45.6 डिग्री और जमशेदपुर में 44 .6 डिग्री तापमान है. बोकारो और धनबाद में भी पारा 43 पार है. अगले 2 दिनों के लिए मौसम विभाग यानी MET ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हमारे संवाददाता ने MET झारखंड़ के वैज्ञानिक S.C मण्ड़ल से खास बातचीत की. देखें ये वीडियो.