झारखंड के चाईबासा में भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का दावा है कि इस क्षेत्र में बीते एक साल में भारी वाहनों की चपेट में आने से 155 लोगों की जान चली गई है, जिसके विरोध में प्रदर्शनकारी कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ से मिलना चाहते थे. इसी मुद्दे पर 27 अक्टूबर को पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प और लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी ने आज कोल्हान बंद का आह्वान किया है. बंद का इलाके में व्यापक असर दिख रहा है, दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं और सड़कों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है.