रांची के रामगढ़ में आफताब अंसारी की मौत का मामला गरमा गया है. पुलिस का कहना है कि आफताब अंसारी हिरासत से भागने के दौरान मारा गया, जबकि परिवार और कुछ नेताओं का आरोप है कि यह कस्टोडियल डेथ है. झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने इस घटना को 'स्पांसर्ड हत्या' बताया.