झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो के 48 मजदूर अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे हुए हैं, जहाँ उन्हें न तो चार महीने से वेतन मिला है और न ही वादे के अनुसार काम करने की सुविधा. इन मजदूरों को 8 घंटे काम का वादा कर 12-12 घंटे खटाया जा रहा है और विरोध करने पर उन्हें धमकाया जाता है.