झारखंड के खूंटी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा पंचायत अंतर्गत मुरहू पार टांड़ के एक खेत में एक अज्ञात युवती के साथ दुष्कर्म के बाद बेरहमी से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हत्यारों ने सबूत मिटाने के लिए युवती के शव को आग के हवाले करने की कोशिश की.
मामला रविवार सुबह तब सामने आया, जब मुरहू गांव निवासी किसान निभाई महतो अपने खेत गया. वहां बने कुंबा (फूस से बना छोटा कमरा) में से जले हुए मांस की दुर्गंध आने पर उसने झांककर देखा तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था. नग्न अवस्था में युवती का शव पड़ा था, चेहरा और प्राइवेट पार्ट जलाया हुआ था. खून के छींटे चारों ओर बिखरे हुए थे. घबराए किसान ने तुरंत ग्रामीणों को जानकारी दी और फिर पुलिस को सूचित किया गया.
यह भी पढ़ें: मुर्गा काटने वाले प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, खूंटी में दिल दहला देने वाली वारदात
सूचना मिलने के बाद कर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया. मौके पर पहुंचे एसपी अमन कुमार, डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब), डॉग स्क्वायड की टीम ने बारीकी से जांच शुरू की. पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने युवती को पहले खेत के कुंबा में लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसके चेहरे और प्राइवेट पार्ट को जला दिया गया.
शव की हालत देखकर पुलिस को यह भी संदेह है कि अपराधियों ने इस घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. वहीं, खूंटी एसपी अमन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और मीडिया को जानकारी दी कि इस मामले की तह तक जाने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है. एफएसएल, डॉग स्क्वायड, कॉल डंप डेटा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए पुलिस इस हत्याकांड को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है.
गौरतलब है कि 8 अप्रैल को इसी खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्डा जंगल में एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस इस दोनों घटनाओं के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रही है.