झारखंड सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के दो नक्सलियों को मार गिराया गया है. घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक AK-47 के अलावा दो राइफल, दो मोबाइल और दो वर्दियां भी बरामद की हैं.
पुलिस के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों के शव सीआरपीएफ के कोरवा कैंप में रखा गए हैं.
जंगल में चल रहा था नक्सली कैंप
जानकारी के मुताबिक, राज्य के खूंटी जिले में सीआरपीएफ की 157 बटालियन और स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को उग्रवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान सूचना मिली कि जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों का कैंप चल रहा है. जंगल में पहुंचे जवानों ने नक्सलियों को घेरने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसकी भनक लग गई.
सुरक्षाबलों की मौजूदगी की भनक लगने पर उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो नक्सली घटनास्थल पर ही ढेर हो गए.