scorecardresearch
 

बिहार: इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

बिहार के गया के तिलैया गांव से पुलिस ने 50 हजार रुपये की इनामी नक्सली पूनम देवी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर एक वन प्रमंडल पदाधिकारी की हत्या में शामिल होने का आरोप है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के गया के तिलैया गांव से पुलिस ने 50 हजार रुपये की इनामी नक्सली पूनम देवी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर एक वन प्रमंडल पदाधिकारी की हत्या में शामिल होने का आरोप है.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर शाम पूनम देवी को तिलैया गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसके संबंध में एक केंद्रीय एजेंसी से सूचना मिली थी. इसके तत्काल बाद कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

बताते चलें कि पूनम पर 2002 में रोहतास जिले के वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय सिंह की हत्या में शामिल होने का आरोप है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement