scorecardresearch
 

झारखंड: कोरोना टीका लगवाने के बाद शख्स की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

झारखंड के सिमडेगा में जेठू कोटवार ने अपनी पत्नी मोनिका देवी के साथ कोरोना का टीका लिया था. परिजन के मुताबिक टीका लेने के दस मिनट बाद जेठू कोटवार उल्टी करने लगा.

Advertisement
X
टीका लगवाने 10 किलोमीटर चलकर आया था शख्स (फोटो- आजतक)
टीका लगवाने 10 किलोमीटर चलकर आया था शख्स (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत केंद्र में लगाया गया था टीका
  • शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया रिम्स

झारखंड के सिमडेगा जिले के केशरपुर पंचायत के हल्दीबेरा गांव के रहने वाले 65 वर्षीय जेठू कोटवार की मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक जेठू कोटवार अपने घर से 10 किमी पैदल चलकर केशरपुर स्थित पंचायत भवन कोरोना का टीका लेने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी मोनिका देवी भी पहुंची थीं. वे लोग पैदल दस किमी की दूरी तय कर पंचायत भवन पहुंचे थे. 

जेठू कोटवार ने अपनी पत्नी मोनिका देवी के साथ कोरोना का टीका लिया था. परिजन के मुताबिक टीका लेने के दस मिनट बाद जेठू कोटवार उल्टी करने लगा. स्थिति को देखते हुए टीकाकरण केंद्र से इलाज के लिए जेठू को सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत में सुधार ना होने के कारण देर शाम उसे राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया है. शनिवार को कोरोना गाइडलाइंस के तहत मजिस्ट्रेट शशि नीलिमा डुंगडुंग की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया.

परिजनों का कहना है कि जेठू कोटवार कि तबीयत बिल्कुल ठीक थी लेकिन वैक्सीन लेने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिस कारण उसकी मौत हो गई. पूरे मामले का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकता है. तब तक वैक्सीन लेने से मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती है. (सुनील सहाय की रिपोर्ट के साथ.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement