scorecardresearch
 

झारखंड में SBI के अधिकारियों का अपहरण

झारखंड के नक्सल प्रभावित पलामू जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पांकी शाखा के तीन अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया है.

Advertisement
X

झारखंड के नक्सल प्रभावित पलामू जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पांकी शाखा के तीन अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया है.

एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक एनसी पाल ने बताया कि पाकी थानाक्षेत्र के शालघाटी में शनिवार रात शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार, क्षेत्र अधिकारी अनूप कुमार लाल और लेखापाल ए करकेटा को अगवा कर लिया गया. वे तीनों एक वाहन से रांची जा रहे थे.

प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि केवल शाखा प्रबंधक को बंधक बना लिया गया. वाहन के ड्राइवर को छोड़ दिया गया था जिसने पांकी पुलिस को घटना की जानकारी दी. उसने कहा कि तीन अधिकारियों को समीप के जंगल में ले जाया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक (पलामू) रविकांत धान पांकी में डेरा डाले हैं जबकि तीनों अधिकारियों को ढूढने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह किसी आपराधिक गिरोह का काम है या माओवादियों का.

Advertisement

इसी बीच पाल समेत एसबीआई अधिकारियों ने पलामू के उपायुक्त से मिलकर उनसे तीनों अधिकारियों की रिहाई के लिए तत्काल कार्रवाई करने और बैंक कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने का अनुरोध किया.

एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना के सिलसिले में राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक भी भेंट की.

Advertisement
Advertisement