scorecardresearch
 

रांची: पुलिस की उग्रवादियों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दो बाइक सहित अन्य समान बरामद

हजारीबाग पुलिस की एक टीम भी सीमावर्ती इलाके में पहुंची. दोनों जिले की पुलिस ने घेराबंदी की. इधर रांची पुलिस ने उग्रवादियों को खदेड़ना शुरू किया तो केरेडारी थाना क्षेत्र में जाकर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दीं. उसके बाद हजारीबाग पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.

Advertisement
X
केरेडारी थाना
केरेडारी थाना

हजारीबाग-रांची जिला के सीमा पर स्थित डमारू जंगल में शनिवार देर शाम उग्रवादियों से हजारीबाग और रांची पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में हजारीबाग पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है और दो बाइक सहित अन्य समान बरामद किए हैं. बताया जाता है ये मुठभेड़ रांची के बुढ़मू और हज़ारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर हुई है. गिरफ्तार उग्रवादी को हजारीबाग पुलिस लेकर गई है. फिलहाल पूछताछ जारी है.

हजारीबाग पुलिस की एक टीम भी सीमावर्ती इलाके में पहुंची. दोनों जिले की पुलिस ने घेराबंदी की. इधर रांची पुलिस ने उग्रवादियों को खदेड़ना शुरू किया तो केरेडारी थाना क्षेत्र में जाकर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दीं. उसके बाद हजारीबाग पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद उग्रवादी भाग निकले, लेकिन एक उग्रवादी को हजारीबाग पुलिस ने पकड़ लिया है.

 

अग्निवीरों के लिए CISF में 10 फीसदी आरक्षण

Advertisement
Advertisement