झारखंड की राजधानी रांची के पास मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब नागड़ी थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा के पास एक हाई मास्ट लाइट टावर अचानक गिर पड़ा. यह स्थान रांची से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
नागड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि दुर्घटना अचानक घटित हुई जब हाई मास्ट लाइट टावर उखड़कर वहीं खड़े ऑटो-रिक्शा पर गिर गया. इस ऑटो-रिक्शा में लगभग आठ यात्री सवार थे, जो इस हादसे का शिकार हो गए. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिससे उनके परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.
क्या थी टावर गिरने की वजह?
थाना प्रभारी ने यह भी जानकारी दी कि इस हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि टावर गिरने की असली वजह क्या थी. क्या यह किसी तकनीकी खामी का परिणाम था, या निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. उनका कहना है कि टावर को ठीक तरह से नहीं लगाया गया था, जिससे यह हादसा हो गया. इस त्रासदी ने क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की असलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.