scorecardresearch
 

झारखंड: पारा शिक्षक संघ अध्यक्ष की हत्या, मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड बीरबल सरदार समेत दो आरोपियों को नीमडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. 13-14 दिसंबर की रात बरडीह गांव में पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष को गोली मारने की घटना में शामिल कथित मास्टरमाइंड समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह जानकारी मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी है. अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

दरअसल, पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार की 13 और 14 दिसंबर की रात बरडीह गांव में आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जिले के गमरिया थाना क्षेत्र के पांच लोगों को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 7.65 एमएम के चार कारतूस, एक देसी कट्टा, दो बाइक और एक स्कूटर जब्त किया है.

ये भी पढें- खूंटी पुलिस ने किया भोंज मुंडा हत्याकांड का खुलासा, आरोपी ने पत्नी के प्रेमी का किया था मर्डर

अवैध कार्यों का विरोध करने पर हत्या

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि घटना के कथित मास्टरमाइंड बीरबल सरदार और दो अन्य आरोपियों को सोमवार को नीमडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी आरोपी सोनू सरदार से रंजिश रखते थे, क्योंकि वह उनके अवैध कार्यों का विरोध करता था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढें- झारखंड के रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या... इलाके में मचा हड़कंप

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement