scorecardresearch
 

झारखंड: नक्सलियों ने 23 गाड़ि‍यों में लगाई आग, 3 करोड़ का नुकसान

झारखंड के लोहरदगा में नक्सलियों ने दिन दहाड़े एक बॉक्साइट की खान में 18 ट्रकों और पांच बड़ी मशीनों को आग के हवाले कर दिया. इनमें से कुछ ट्रक खनिजों से लदे थे.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

झारखंड के लोहरदगा में नक्सलियों ने दिन दहाड़े एक बॉक्साइट की खान में 18 ट्रकों और पांच बड़ी मशीनों को आग के हवाले कर दिया. इनमें से कुछ ट्रक खनिजों से लदे थे.

वारदात किसको थाने के बगडू चापी में हुई. यह माइंस दक्षिण भारत की जियो मैक्स कंपनी ने लीज पर ले रखा है.

घटना की वजह नक्सलियों को बॉक्साइट कंपनी द्वारा लेवी की रकम नहीं दिया जाना बताया जा रहा है. घटना में करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. नक्सलियों की संख्या 100 के करीब थी और इसमें अधि‍कतर सदस्य बाल दस्ता के थे.

चश्मदीदों के मुताबिक दस्ते की अगुवाई जोनल कमांडर नकुल यादव कर रहा था. हमला करने वाले नक्सलियों करीब 60 बाल दस्ता के सदस्य थे.

इस इलाके में नक्सलियों ने कितनी गहरी पैठ बना ली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन किमी की दूरी में बगरू और पांच किमी में केकरांग में पुलिस और सीआरपीएफ की तैनाती है. उसके बीच घटना को अंजाम देकर माओवादियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है.

Advertisement

घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. हमले की वजह से माइंस में काम बंद हो गया है. पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement