scorecardresearch
 

नक्सल विरोधी अभियान: बस्तर में तैनात होंगे 11 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में नक्सलवाद से निपटने के लिए अतिरिक्त तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने इसके लिए बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के लिए 11,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक तैनात करने का निर्णय लिया है. इस क्षेत्र में हाल ही माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में नक्सलवाद से निपटने के लिए अतिरिक्त तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने इसके लिए बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के लिए 11,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक तैनात करने का निर्णय लिया है. इस क्षेत्र में हाल ही माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हो गए थे.

जानकारी के मुताबिक, इन 11 नई बटालियनों में सीआरपीएफ की 10 और सीमा सुरक्षाबल की एक बटालियन के साथ छत्तीसगढ़ के सबसे दक्षिणी हिस्से में तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या अधिकतम हो जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में अभियानों में शामिल करने के लिए सीआरपीएफ की दस और बीएसएफ की एक अतिरिक्त बटालियन तैनात करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. यह क्षेत्र हाल ही राज्य और सुरक्षाबलों के खिलाफ नक्सली हिंसा का प्रमुख केंद्र बन गया है.'

अधि‍कारी ने बताया कि इन 11 बटालियनों में से तीन बटालियन सात जिलों में शामिल बस्तर संभाग के घने जंगलों और ग्रामीण इलाकों में पहले ही पहुंच गई हैं. माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियानों में बस्तर एक रणनीतिक स्थल है क्योंकि यह तीन अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के त्रिकोण से घिरा है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement