scorecardresearch
 

झारखंड: रेल ट्रैक पर नक्सली अटैक, पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मी की धमाके में मौत, दूसरे की हालत गंभीर

चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलखंड पर नक्सलियों ने बम विस्फोट कर दो ट्रैकमैन को निशाना बनाया, जिसमें एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ. नक्सली बंद के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक उजागर हुई है. घटना के बाद रेलकर्मियों में आक्रोश है और यूनियनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Advertisement
X
नक्सली हमले में रेलकर्मी घायल (Photo: ITG)
नक्सली हमले में रेलकर्मी घायल (Photo: ITG)

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत आने वाले बिमलगढ़ रेलखंड पर शुक्रवार को नक्सलियों ने एक बार फिर रेल संपत्ति और कर्मचारियों को निशाना बनाया. झारखंड-ओडिशा सीमा से सटे इस संवेदनशील क्षेत्र में सुबह करीब 10:30 बजे नक्सलियों ने पेट्रोलिंग कर रहे दो ट्रैकमैन को निशाना बनाकर शक्तिशाली बम विस्फोट कर दिया. इस हमले में 58 साल के एतवा उरांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मचारी बुधराम मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए.

रेल ट्रैक पर नक्सलियों ने किया धमाका

जानकारी के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले सुबह साढ़े छह बजे के करीब नक्सलियों ने ट्रैक पर पहला विस्फोट किया था. यही नहीं, इलाके में लाल बैनर भी लगाए गए थे, जिससे खतरे के संकेत पहले ही मिल चुके थे. इसके बावजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ट्रैक की समुचित जांच किए बिना ही दोनों कर्मचारियों को पेट्रोलिंग के लिए भेज दिया. नतीजा यह हुआ कि जब कर्मचारी ट्रैक की जांच कर रहे थे, तभी दूसरा विस्फोट हुआ और एक की जान चली गई.

घायल एतवा उरांव को तत्काल बंडामुंडा रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं बुधराम मुंडा को राउरकेला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

रेलवे यूनियनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस हमले के बाद पूरे रेलवे डिवीजन में रोष फैल गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इस घटना को गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा कि नक्सली बंद के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी. रेलवे यूनियनों ने घटना की निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. नक्सलियों के हमले से रेल परिचालन भी बाधित हुआ है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement