scorecardresearch
 

झारखंड: सिमडेगा के पास टला बड़ा रेल हादसा, नदी में उतरा इंजन, बाल बाल बचे यात्री

हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार रात कनारोंवा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर देव नदी की ओर लुढ़क गया. हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से ट्रेन के सात बोगियों में से एक भी बोगी पटरी से नहीं उतरी.

Advertisement
X
बाल बाल बची पैसेंजर ट्रेन (सांकेतिक फोटो)
बाल बाल बची पैसेंजर ट्रेन (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाल बाल बची हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन
  • ट्रेन में सवार सभी 84 यात्री सुरक्षित
  • पटरी से नीचे उतरकर नदी में लुढ़का इंजन

झारखंड के सिमडेगा के पास बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन बाल बाल एक दुर्घटना से बच गई. इसमें कुल 84 यात्री थे. दरअसल झारखंड में हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार रात कनारोंवा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर देव नदी की ओर लुढ़क गया.

हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से ट्रेन के सात बोगियों में से एक भी बोगी पटरी से नहीं उतरी. लिहाजा बाल बाल एक बड़ी दुर्घटना टल गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना बुधवार रात 8.20 के करीब की है.

रांची रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नीरज अंबष्ट ने बताया कि यह दुर्घटना बानो रेलवे स्टेशन के ठीक बाद कनारोंवा रेलवे स्टेशन से हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन के रवाना होते ही रात्रि आठ बजे कर बीस मिनट पर घटित हुई. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

क्लिक करें- झारखंड: कोरोना संकट के बीच धार्मिक आयोजन, नंगे पैर अंगारों पर चले लोग



डीआरएम ने बताया कि ट्रेन की गति कम होने की वजह से इंजन के अलावा यात्री कोच पटरी से नहीं उतरे और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. यह ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन से शाम को राउरकेला के लिए रवाना हुई थी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन का चालक भी दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. ट्रेन में कुल 84 यात्री ही सवार थे. डीआरएम अंबष्ट ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है और सारे यात्री स्टेशन पर ही रूके हुए हैं. इस घटना के बाद इस ट्रेन की छह बोगियों और 84 यात्रियों को एक अन्य इंजन के साथ जोड़कर रवाना कर दिया गया.

(इनपुट- सुनील सहाय)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement