झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियों थाना क्षेत्र के बास्को गांव से एक विवादित मामला सामने आया है. सोमवार देर रात गांव की एक शादीशुदा महिला को ग्रामीणों ने एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है और उसके चार बच्चे हैं. महिला आदिवासी समुदाय से है.
युवक की पहचान उमेश सिंह (22) के रूप में हुई है, जो पास के वनगांवा गांव का रहने वाला है और टेम्पू चालक है. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों को गांव में ही आपत्तिजनक हालत में देखकर लोगों ने पकड़ लिया और ग्राम प्रधान के सामने पेश किया.
प्रेमी के साथ पकड़ी गई चार बच्चों की मां
इसके बाद दोनों को रस्सी से बांधकर लगभग दस घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए ₹3 लाख जुर्माने का फरमान सुनाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला के पति ने बताया कि उसे पहले से शक था कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं. युवक के करीबियों का कहना है कि वह केवल महिला को टेम्पू से गांव छोड़ने आया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर थाने ले आई. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि अब तक किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.