scorecardresearch
 

लड़कों से बात करती थी पत्नी! युवक ने गला रेतकर कर दी हत्या, शव बोरी में डाल नाले में फेंका

झारखंड के जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 20 वर्षीय युवक जयराम मुर्मू को अपनी पत्नी सोनिया से शक था कि वह अन्य लड़कों से बात करती है, इसी शक के चलते उसने गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना 13 जुलाई की रात की है. 

Advertisement
X
ब्लेड से गला रेत हत्या कर दी- (Photo: Representational)
ब्लेड से गला रेत हत्या कर दी- (Photo: Representational)

झारखंड के जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 20 वर्षीय युवक जयराम मुर्मू को अपनी पत्नी सोनिया से शक था कि वह अन्य लड़कों से बात करती है, इसी शक के चलते उसने गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना 13 जुलाई की रात की है. 

खाने पर बुलाया और ब्लेड से गला रेत दिया
आरोपी ने पहले अपनी पत्नी और उसके दो दोस्तों को खाने के बहाने एक अधूरे निर्माणाधीन मकान में बुलाया. वहां सबने साथ खाना खाया. पुलिस के अनुसार, दो दोस्तों ने हड़िया (चावल की देसी शराब) पी रखी थी और वे जल्दी ही गहरी नींद में सो गए. इसी बीच जयराम ने अपनी पत्नी को दूसरे कमरे में बुलाया और गले लगने का बहाना करते हुए धारदार ब्लेड से उसका गला रेत दिया.

प्लास्टिक की बोरियों में भरा शव और नाले में फेंका
हत्या के बाद आरोपी ने शव को प्लास्टिक की बोरियों में भरा, साइकिल पर लादकर एक नाले के पास ले गया और वहां फेंक दिया. यह इलाका एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जो जमशेदपुर के बाहरी हिस्से में स्थित है.

Advertisement

हाथ-पैर बंधे हुए थे
शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो जल्द ही मामले की परतें खुलने लगीं. रविवार को महिला का शव बोरी में बंधे हुए, पैरों के साथ एक नाले से बरामद हुआ.

पत्नी से इस वजह से था नाराज
पुलिस ने जब जयराम को हिरासत में लिया और पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह दो साल पहले सोनिया से शादी कर चुका था, लेकिन उसे अपनी पत्नी का अन्य लड़कों से बात करना पसंद नहीं था, जिससे वह बेहद नाराज था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement