scorecardresearch
 

IAS पूजा सिंघल को अदालत से नहीं मिली राहत, बढ़ गई रिमांड अवधि

Pooja Singhal News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार की गईं झारखंड की चर्चित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है. पूजा सिंघल को 9 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा है, वहीं सीएम सुमन कुमार को भी चार दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

Advertisement
X
IAS अफसर पूजा सिंघल. (Photo: PTI)
IAS अफसर पूजा सिंघल. (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूजा सिंघल को 9 दिन की रिमांड पर लेने की हुई थी मांग
  • PMLA कोर्ट ने महज 4 दिन की रिमांड पर भेजा

Jharkhand News: झारखंड की चर्चित IAS अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बीते दिनों अरेस्ट किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर लिया था. आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की रिमांड अब 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. ईडी ने पूजा सिंघल को 9 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने महज चार दिन की रिमांड दी, वहीं सीए सुमन कुमार को 5 दिन की रिमांड पर लेने की मांग की गई थी, लेकिन सुमन को भी विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दी है.

जानकारी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त में आईं आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार की रिमांड स्पेशल PMLA कोर्ट ने चार दिन और बढ़ा दी है. अब दोनों की पेशी 20 मई को होगी. बुध पूर्णिमा पर अवकाश के कारण निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायालय की बजाय जज कॉलोनी स्थित स्पेशल PMLA कोर्ट के जज PK शर्मा के समक्ष पेश किया गया. ईडी की अदालत ने दोनों को चार चार दिनों के रिमांड पर भेजा दिया है.

यह भी पढ़ेंः घंटों पूछताछ, करीबी ने ही उगले राज, अकूत दौलत... ईडी की गिरफ्त में आईं IAS पूजा सिंघल की पूरी कहानी

ED के SPL PP BMP सिंह ने बताया की ईडी की टीम डिजिटल डिवाइस से पूजा सिंघल से जुड़े डेटा को खंगाल रही है. कई ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जिसमें फिलहाल ईडी पूछताछ करेगी. 20 मई को फिर से जज प्रभात कुमार शर्मा के सामने पेश किया जाएगा.

Advertisement

डिफेंस कौंसिल विनय प्रताप ने बताया कि उन लोगों ने रिमांड बढ़ाए जाने का विरोध किया था और कहा था कि रिमांड अवधि बढ़ाए जाने की जरूरत नहीं है. हालांकि PMLA कोर्ट ने उसको कंसीडर नहीं किया. आईएएस पूजा सिंघल के लिए नौ दिन की रिमांड मांगी गई थी और सीए सुमन सिंह के लिए पांच दिनों के लिए रिमांड मांगी गई था. इसमें चार दिनों के लिए रिमांड की अवधि बढ़ाई गई है. वकील की ओर से तर्क दिया गया है कि बहुत से ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिल पाया है.

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल डिवाइस से जो डेटा Retreive किया गया है, उसे सेंट्रल फोरेंसिक लैबोरेट्री भेज दिया गया था. वहां से जो वर्किंग कॉपी मिली है, उसके आधार पर कुछ नए किरदार के इस मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने की आशंका है. उसी आधार पर रवि केजरीवाल और तीन DMO को समन जारी किया गया है. उनसे Confront करवाने की जरूरत पड़ेगी.

विनय प्रताप ने कहा कि लार्जर एंड टार्गेटेड कांस्पीरेसी है. लिहाजा जांच और पूछताछ की और जरूरत है. इसमें और कौन लोग शामिल हैं. इन्कम के सोर्स कहां से आए, कैसे जमा किए गए, ये पूछताछ अभी बाकी है. कैश जो रिकवर किया गया था, उसका हिसाब अभी भी नहीं मिला है. पल्स हॉस्पिटल के स्थापना और जमीन खरीदी से लेकर अब तक जो खर्चे हुए, उसके हिसाब किताब को लेकर पूछताछ अभी बाकी है. 24 करोड़ लोन लेकर अस्पताल शुरू किया गया था. जमीन खरीदने के लिए 3 करोड़ दिए जाने की बात है. इक्विपमेंट खरीदी से लेकर ऑपरेशन में लगे पैसों को ट्रैक किया जाना अभी बाकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः

Advertisement
Advertisement