Jharkhand Petrol-Diesel Price Cut: झारखंड सरकार ने नए साल पर पेट्रोल के रेट कम करने का निर्णय लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को यह घोषणा कर सबको चौंका दिया था कि महंगाई से गरीबो को राहत दिलवाने के लिए सरकार पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता करने जा रही है.
हेमंत सोरेन ने बताया है कि 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल 25 रुपये सस्ता मिलेगा. वित्त मंत्री सह फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज मंत्री रामेश्वर ओरण ने बताया कि स्कीम का लाभ उनको ही मिलेगा जिसके पास टू-व्हीलर है. राज्य में फिलहाल 61 लाख कुल कार्ड धारक है जो इस दायरे में आएंगे. उन्हें आगे कहा कि लाभ सिर्फ 10 लीटर तक पेट्रोल भरवाने पर ही मिलेगा. स्कीम को 26 जनवरी से लांच किया जाएगा.
रामेश्वर ने कहा कि सरकार को अनुमान है कि राज्य में 20 लाख से ज़्यादा लोगो के पास टू व्हीलर है. स्कीम को आसान बनाने के लिए एक ऐप भी तैयार किया गया है. इस ऐप पर लाभुको को अपना पूरा डिटेल्स देना होगा और रजिस्ट्रेशन करवानी होगी. लोगों को आधार लिंक बैंक अकाउंट, गाड़ी का विवरण और रजिस्ट्रेशन वगैरह अपलोड करना होगा.
इसको लेकर बीजेपी के विधायक सीपी सिंह का कहना है कि पेट्रोलियम डीलर लगातार तेल पर VAT कम करने की मांग कर रहे हैं. वे 22% VAT को 17% करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में VAT कम नहीं किया गया और राजनीतिक फायदे के लिए राशन कार्ड धारियों के बीच सरकार अपना इमेज चमका रही है.
ये भी पढ़ें -