scorecardresearch
 

अटल बिहारी वाजपेयी की सोच का परिणाम है झारखंड - नितिन गडकरी

रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकताओ में भ्रष्टाचार मुक्त शासन और तेजी से विकास मुख्य रूप से शामिल है, समारोह का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

झारखंड के 16वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड का निर्माण अटल बिहारी बाजपेयी के सोच का परिणाम है. पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए गडकरी ने कहा कि वाजपेयी जी छोटे राज्यों के पक्षधर थे.

रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकताओ में भ्रष्टाचार मुक्त शासन और तेजी से विकास मुख्य रूप से शामिल है, समारोह का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया.

केंद्र ने की कई याजनाओं की घोषणा
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के स्थापना दिवस के मौके पर केंद्र की तरफ से राज्य के लिए कई नई योजनाओ की घोषणा की. उन्होंने कहा कि झारखंड का लोहा और कोयला अब जलमार्ग से बाहर जाएगा. इस सिलसिले में साहेबगंज में 4000 करोड़ की लागत से परियोजना पर काम शुरू हो गया है, साथ ही बहुत जल्द स्वर्णरेखा नदी पर भी काम शुरू होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा की इस वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है. गडकरी ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग को दोगुना किया गया है, साथ ही झारखंड को बहुत जल्द गंगा नदी से सिंचाई के सुविधा मिलेगी. इससे पहले गडकरी ने बिरसा चौक पर झारखंड के शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम सबका विकास चाहते है, हम सबका साथ चाहते है. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर हम एक दूसरे को रोकते रहेंगे तो विकास कैसे होगा. उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने काला धन को खत्म करने का बीड़ा उठाया है और हम उनके साथ खड़े है.

विपक्ष ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया, दरअसल CNT - SPT एक्ट में बदलाव के खिलाफ विपक्ष राज्य में लगता धरना-प्रदर्शन कर रहा है. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत भी मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement