झारखंड में इन दिनों लगातार रिकॉर्ड बनाने की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले प्रदेश की रघुवर दास सरकार ने स्किल समिट में एकसाथ 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रिकॉर्ड बनाया था.
अब स्वच्छ भारत मिशन के तहत झारखंड में नया रिकॉर्ड बना है. इस मिशन के तहत अब तक महज 11 दिनों में राज्य में एक लाख शौचालयों का निर्माण हो चुका है, जबकि 26 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले इस स्वच्छता संकल्प अभियान का लक्ष्य एक महीने के दौरान तीन लाख शौचालय का निर्माण करना है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य साल 2018 तक पूरे झारखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने का है.
1 लाख से अधिक राजमिस्त्री जुड़े
इस पूरे मिशन को अंजाम देने के लिए लगभग एक लाख स्वयं सहायता समूह का नेटवर्क जुड़ा हुआ है. वहीं, शौचालय के निर्माण में 1 लाख से अधिक राजमिस्त्री जुड़े हैं. खास बात यह है कि इसमें महिला राजमिस्त्री भी काम कर रही हैं.
आंगनबाड़ी स्तर पर चल रहा अभियान
विभाग के मुताबिक प्रत्येक माह की 19 तारीख को हर विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्तर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन करने से लोगो में जागरुकता आ रही है. बड़ी संख्या में ग्रामीण शौचालय निर्माण के लिए आगे आ रहे हैं.
इतना ही नहीं, झारखंड के सभी ग्राम पंचायतों और राजस्व ग्रामों में प्रत्येक माह की 2 तारीख को स्वच्छता सभा का आयोजन भी किया जा रहा है. विभाग का मानना है कि एक महीने में तीन लाख शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.