scorecardresearch
 

पिस्तौल दिखाकर लड़की के अपहरण का दावा, झारखंड के सरायकेला में दो समुदायों के बीच तनाव, बाजार में आगजनी

झारखंड के सरायकेला के गांव में एक युवती के कथित अपहरण के बाद दो समुदायों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने स्थिति को संभाला और इलाके में धारा 144 लागू करने की योजना बना रही है.

Advertisement
X
पुलिस (Representative image)
पुलिस (Representative image)

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के झिमरी गांव में शनिवार को कथित एक गंभीर घटना के दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. दावा है कि यहां पिस्तौल दिखाकर एक शख्स ने एक लड़की का अपहरण कर लिया है. इस विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जहां बाजार में दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई.

दावा किया जा रहा है कि, आरोपी मोहम्मद सकील के पुत्र मोहम्मद तसलीम पर एक महतो समुदाय की लड़की का कथित तौर पर पिस्तौल दिखाकर अपहरण कर लिया है. इस अपहरण की खबर से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बाजार का रुख किया. उन्होंने आरोपी से जुड़ी दुकानों में तोड़फोड़ की और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद माहौल और खराब हो गया.

यह भी पढ़ें: 'पहलगाम हमले के लिए हिमाचल CM जिम्मेदार', बयान पर घिरे झारखंड के मंत्री, अब बोले- केंद्र पर तंज था

गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

घटना की जानकारी मिलते ही जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. फिलहाल, तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव और समीपवर्ती क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बोकारो फॉरेस्ट लैंड स्कैम मामले में ED का बड़ा एक्शन, झारखंड और बिहार में 16 ठिकानों पर की छापेमारी

गांव में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती

इस तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है. इलाके में धारा 144 लागू करने पर विचार किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. इनके अलावा पुलिस मामले की तमाम पहलुओं से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement