scorecardresearch
 

झारखंड के कांग्रेस विधायक हत्या के दोषी करार

रांची की एक अदालत ने झारखंड के कांग्रेस विधायक सवाना लकड़ा और अन्य तीन लोगों को हत्या के मामले में दोषी पाया है.

Advertisement
X

रांची की एक अदालत ने झारखंड के कांग्रेस विधायक सवाना लकड़ा और अन्य तीन लोगों को हत्या के मामले में दोषी पाया है. 70 वर्षीय लकड़ा पर 21 वर्षीय युवक अविनाश तिवारी की हत्या का आरोप है जिसका उसकी भतीजी के साथ कथित रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

गढ़वा जिले का निवासी अविनाश 24 अप्रैल 2011 को लापता हो गया था. वह रांची आया था तथा वहीं विधायक के आदमियों ने उसका अपरहण कर लिया था.

उसके पिता ने विधायक पर अपने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया था. 27 अप्रैल, 2011 को खूंटी जिले में अविनाश का शव पाया गया था तथा उसके शरीर में गोलियों के निशान थे. जांच के दौरान पुलिस ने इस अपहरण एवं हत्याकांड में विधायक की संलिप्तता का पता लगाया था.

विधायक के अलावा उनके बॉडीगार्ड और उनके चालक को भी अभियुक्त बनाया गया था तथा अदालत ने इन दोनों को भी दोषी पाया है. इनकी सजा पर सुनवाई 15 मई को होगी.

दो सालों से जेल में कैद लकड़ा ने सुनवाई के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैं निर्दोष हूं. मैं उच्च न्यायालय की शरण में जाऊंगा. मुझे न्यायपालिका में पूरा भरोसा है.'

Advertisement
Advertisement