झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को बोकारो उपायुक्त कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. विधायक इस बात से नाराज थे कि बोकारो के सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील की ओर से बनाए गए अस्थाई कोविड अस्पताल के उद्घाटन की उन्हें सूचना नहीं दी गई.
जैसे ही उद्घाटन की उन्हें खबर लगी, उपायुक्त कार्यालय में ही जमीन पर बैठकर बीजेपी विधायक धरना देने लगे. उपायुक्त कार्यालय में मौजूद बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने तत्काल मुख्य सचिव को इस बात की सूचना दी.
मुख्य सचिव ने अमर कुमार से बात की और इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने की बात कही. उसके बाद विधायक अमर बाउरी धरने से उठे. हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार को कॉरपोरेट घराने चला रहे हैं, जिसका उदाहरण आज अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाना है.
शर्मनाक! पुलिस से नहीं हुई एंबुलेंस की व्यवस्था, पोस्टमार्टम के लिए ऑटो से लाए मासूम का शव
प्रशासन पर दुर्भावना का आरोप!
बीजेपी विधायक ने कहा कि वेदांता इलेक्ट्रोस्टील चंदनकियारी में स्थित है. ऐसे में स्थानीय विधायक की अनदेखा किया जाना एक गंभीर मामला है. उन्होंने जिला प्रशासन पर दुर्भावना का आरोप लगाया.
दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो में बने टेंट से निर्मित अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन कर रहे थे. चंदनकियारी के बीजेपी विधायक अमर बावरी ने कहा कि जब मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, मैं उस क्षेत्र का हूं जहां कंपनी निर्मित है, तो ऐसे में मुझे भी सूचना इस बात की देनी चाहिए कि बोकारो के सेक्टर 5 में हंगर से निर्मित अस्पताल का उद्घाटन हो रहा है. लेकिन एक जनप्रतिनिधि के साथ ये कैसा व्यवहार है.
यह भी पढ़ें-
झारखंडः CM हेमंत के खिलाफ अपशब्द लिखे, पुलिस ने युवक को भेजा जेल
झारखंड: बिना सुरक्षा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे अधिकारी, नदी में फंस गई गाड़ी