scorecardresearch
 

झारखंड को मिली विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन, यात्री उठा सकेंगे खूबसूरत वादियों का लुत्फ

झारखंड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन में बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी विस्टाडोम कोच शाम 5 बजे पहुंची. ट्रेन का स्वागत हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और बड़का गांव के विधायक अंबा प्रसाद ने मिलकर किया. इन दोनों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची के लिये रवाना किया.

Advertisement
X
Vistadome Coach
Vistadome Coach

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. इसके लिए कई तरह के फैसले भी रेल प्रशासन द्वारा लिए जाते हैं. स्टेशन्स और प्लेटफॉर्म आधुनिक किए जा रहे हैं. रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जा रहा है. नई हाईटेक और हाईस्पीड ट्रेनें चलाई जा रही है. ट्रेनों के स्टॉपेज जोड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में रेलवे ने झारखंड को इंटरसिटी ट्रेन में पहला विस्टाडोम कोच की सौगात दी है. 

जयंत सिन्हा और अंबा प्रसाद ने हरी झंडी

झारखंड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन में बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी विस्टाडोम कोच शुरू हो गई है. ट्रेन का स्वागत हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और बड़का गांव के विधायक अंबा प्रसाद ने मिलकर किया. इन दोनों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची के लिये रवाना किया. इस दौरान बरकाकाना स्टेशन में काफी लोग मौजूद थे. 

बरकाकाना से रांची तक का किराया सिर्फ 60 रुपये

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि बरकाकाना से रांची तक सिर्फ ₹60 किराया में पहुंचा जा सकता है. इस दौरान यात्री खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाते हुए जाएंगे. आपको लगेगा कि आप झारखंड नहीं स्विट्जरलैंड में सफर कर रहे हैं. बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा हम लोगों को भी इस ट्रेन का इंतजार बहुत लंबे समय से था. यहां के लोगों को इस ट्रेन से चलने से काफी फायदा होगा.

Advertisement

क्या होता है विस्टाडोम कोच

विस्टाडोम दो शब्द- विस्टा और डोम से मिलकर बना है. विस्टा का अर्थ होता है परिदृश्य और डोम का अर्थ होता है गुंबद के आकार का. जिसका मतलब होता है गुंबद के आकार वाली ट्रेन से मनोरम परिदृश्यों को देखना. विस्टाडोम कोच अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों के मनोरम दृश्यों का आनंद प्रदान करने के लिए लगाए जाते हैं. इस तरह की ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होती हैं. बता दें  कि ये इंटरसिटी एक्सप्रेस में पारदर्शी छत वाला विस्टाडोम कोच होगा, जो यात्रियों को यात्रा का एक नया अनुभव देगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement