झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन को तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंपाई सोरेन को पेट में दिक्कतों के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों के मुताबिक झारखंड के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है.
चंपाई सोरेन ने लिखा है, स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द, पूर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा.
स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) January 17, 2025
अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूँ और बहुत जल्द, पूर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा। pic.twitter.com/jGNaaTeYa9
लगभग 7 महीने तक रहे राज्य के मुख्यमंत्री
चंपाई सोरेन (Champai Soren) झारखंड से बीजेपी के सदस्य हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने उन्हें सरायकेला सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में उन्होंने जीत हासलि की. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झारखंड के 7वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.