झारखंड में पांचवें चरण के लिए वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. तीन लोकसभा सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने से पहले ही कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई. लेकिन हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदान करने आए एक 62 साल के बुजुर्ग अख्तर हुसैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
इस मामले पर उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. खंड विकास अधिकारी (BDO) ज्ञान शंकर एक्का ने बताया कि अख्तर हुसैन मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर की दूरी पर रहते थे. एक्का ने कहा, संभवतः हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई.
मतदान के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग की मौत
मृतक के बेटे मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया, मेरे पिता सुबह जल्दी मतदान करना चाहते थे और सुबह साढ़े बजे मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे और उन्हें कतार में खड़े होने के लिए कहा गया. वे मतदान केंद्र से बाहर आ गए.
हार्ट अटैक से बुजुर्ग के मौत की संभावना
परिवार के सदस्य मोहम्मद इमरान अंसारी ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र पर कोई चिकित्सा सुविधा नहीं थी. मृतक के आठ बेटे और एक बेटी है. वहीं, रामगढ़ जिले के डीसी चंदन कुमार लोगों से अपील करते नजर आए कि वे अपने घरों से निकालकर मतदान का प्रयोग अवश्य करें.
बता दें, लोकसभा के लिए झारखंड में दूसरे चरण की तीन सीटों पर मतदान पूरा हुआ. दूसरे चरण में कुल 63% फीसदी वोटिंग हुई हैं. हजारीबाग में सबसे ज्यादा 64.32% तो सबसे कम कोडरमा में 61.86% मतदान हुआ है. वहीं, चतरा में 62.96% वोटिंग हुई है